‘‘शिया हेल्पलाइन’’ 3 रमजान 14 मार्च 2024
कार्यालय आयतुल्लाह अल उज़मा सैय्यद सादिक़ हुसैनी शीराज़ी से जारी हेल्प लाइन पर नीचे दिए गये प्रश्नो के उत्तर मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी एवं उलेमा के पैनल ने दिए-
लोगों की सुविधा के लिए ‘‘शिया हेल्पलाइन’’ कई वर्षों से धर्म की सेवा कर रही है, इसलिए जिन मुमेनीन को उनके रोज़ा, नमाज़ या किसी अन्य धार्मिक समस्या के बारे में संदेह है, तो वह तमाम मराजए के मुकल्लेदीन के मसाएले शरिया को जानने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे आप इन नंबरों 9415580936, 9839097407 पर तक संपर्क कर सकते हैं। एवं ईमेलः उंेंम स786/हउंपसण्बवउ पर संपर्क करें।
नोट- महिलाओं के लिए हेल्प लाइन शुरू की गयी है जिस मे महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर खातून आलेमा देेगीं इस लिए महिलाओं इस न0 पर संपर्क करें। न0 6386897124
सवालः अगर रोजा की हालत मे मैय्यत को छू ले तो उस पर गुस्ल वाजिब हो जाता है, ऐसे में क्या रोजा टूट जाएगा।
जवाबः मैय्यत को छूने से रोजा नही टूटे गा।
प्रश्नः यदि किसी आदमी पर गुस्ले मसे मैय्यत अनिवार्य है, तो क्या वह सुबह होने से पहले गुस्ल के बिना रोजा रख सकता है?
उत्तरः रोज़ा रखा जा सकता है.
सवालः अगर किसी को बिना नियत के कर्ज दिया गया है तो क्या खुम्स निकालते वक्त उस रकम को खुम्स में शामिल किया जा सकता है?
उत्तरः उधार दी गई रकम की गणना खुम्स में की जा सकती है।
सवालः रोजे के दौरान च्युइंगम चबाने से रोजा टूट जाता है?
जवाब । रोज़ा टूट जाता है।
सवाल:। रोजे के तीन कफ्फारा क्या हैं?
उत्तरः किसी गुलाम को आजाद करना या साठ रोजे जिनमें 31 रोजे लगातार होते हैं या 60 फकीरों को खाना खिलाना।