मदरसा हुसैनिया घोसी में मफ़हिल नूर का आयोजन*

*मदरसा हुसैनिया घोसी में मफ़हिल नूर का आयोजन*
10 मार्च को मदरसा हुसैनिया बड़ागांव घोसी में रमज़ान के पवित्र महीने के स्वागत और इनाम वितरण के अवसर पर महफ़िल नूर का आयोजन किया गया। महफ़िल की शुरूआत मौलवी आता अब्बास ने क़ुरान की तिलावत कर के किया उस के बाद मौलाना मज़ाहिर हुसैन प्रिंसिपल मदरसा बाबुल -इलम मुबारकपुर इफ्तेताही तक़रीर की मौलाना मौसूफ़ ने रमज़ान के पवित्र महीने की फजीलत और इस महीने की महानता का वर्णन किया। मौलाना मौसौफ ने कहा कि यह मुबारक महीना अल्लाह का महीना है। इस महीने में हम सब अल्लाह के मेहमान बनते हैं। मौलाना की तकरीर के बाद शायर जनाब सरकार हुसैन, जनाब डॉ. वकार अली, जनाब मौलाना फैज अस्करी, जनाब मौलाना काजिम हुसैन नासिरी, जनाब इफ्तिखार हुसैन, जनाब शाहिद हुसैन जाहिदी, जनाब जफर मेहदी करबलाई ने अपने अशआर पेश आया उस के बाद दीगर ओलमा ने खेताब कीया , जिसमें मौलाना अहमद अब्बास साहब, इमाम जुमा घोसी, मौलाना मुहम्मद महदी हुसैनी मदरसा मदरसा बाबुल इल्म मुबारकपुर, मौलाना नसीम-उल-हसन साहब मदरसा मदरसा जाफरिया कोपागंज।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शमसुल हसन एडवोकेट ने भाग लिया।शम्सुल हसन एडवोकेट ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा।
इल्म करता है ज़माने में खुमैनी पैदा
जेहल इंसान को सद्दाम बना देता है.
महफ़िल के दौरान विद्यालय के टॉपर्स को इनाम दिया गया
पहला इनाम कक्षा 9 की छात्रा इक़रा ने पाया छात्रा को गोल्ड मैडल और ट्राफी दी गई
दूसरा ईनाम कक्षा 8 की छात्रा दरख्शा परवीन ने पाया
तीसरा ईनाम कक्षा 7 की छात्रा मासूमा अंजुम ने पाया
बाकी सभी छात्रों एव छात्राओ को आकर्षक पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु एवं अतिथि उपस्थित थे