यूनिटी कॉलेज सेंट्रल हाल में मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया

तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट और हादी मेडिक्स की तरफ़ से आज यूनिटी कॉलेज सेंट्रल हाल में मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया , जिसमें शहर के मशहूर डॉक्टर्स ने बच्चों के मां बाप का मेडिकल चेक अप किया
डॉक्टर अब्बास महदी वाइस चांसलर इराज़ मेडिकल कॉलेज ने उद्घाटन किया और कहा मरहूम मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक साहब हमेशा फरमाया करते थे कि क़ौम को जेहालत, गरीबी और बीमारियों से दूर करना तरक्की के लिए बेहद जरूरी है आज ये मेडिकल कैंप उन मां बाप के लिए खास तौर पर लगाया जा रहा है जो महंगे निज़ाम में डॉक्टर्स को दिखाने के लिए सोचते हैं
डॉक्टर ताहिर ज़ैदी , डॉक्टर असद अब्बास , डॉक्टर अब्बास मेहदी , डॉक्टर जैगम अब्बास , डॉक्टर बुशरा , डॉक्टर अली अब्बास ज़ैदी, डॉक्टर समर रज़ा ने मरीजों को देखा
जनाब नजमुल हसन रिज़वी और डॉक्टर कल्बे नूरी  ने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया