बुधवार सुबह बारिश के दौरान लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोला गंज के निकट राकेट लांड्री के पीछे सड़क धंस गई जिससे वहां आसपास बने घरों के भी धंसने का खतरा बढ़ गया है।स्थानीय लोगों कोकहना है की बिल्डिंग बनाने के लिए यहां पर बिल्डरों द्वारा कई फिट गहरा गड्ढा खोदने के कारण आस पास मकानों में दरारे आ गई है कहा कि ज्यादा खुदाई करने के चक्कर में आसपास के घरों में दरारें आ गई है स्थानीय लोगो ने बताया कि खतरा बना होने का कारण आस पास के मकानों को खाली भी कराया गया है मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह थाना प्रभारी वजीरगंज पूइस टीम के साथ घटना स्थल पे पहुचें और वहां का मुआयना किया। ऐसा माना जा रहा है बिल्डरों द्वारा कई फिट गहरा गड्ढा खोदने को लेकर बिल्डरों पे बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
गोलागंज में बिल्डरों द्वारा बिल्डिंग बनाने के लिए कई फिट गहरा गड्ढा खोदने से मकानो में आयीं दरारें नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुचें
