लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट रूम में गोली से घायल बच्ची से अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात

बांदा जेल में बंद संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार शाम को पुलिस हिरासत में लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी। हमलावर वकील के लिबास में पहुंचा था। उसने कोर्ट रूम में ही रिवाल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां को भी गोली लगी थी. इस हत्याकांड में एक बच्ची, उसकी मां और एक व्यक्ति भी घायल हुए.लखनऊ में न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ता के वेश में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पकड़ा गया आरोपित विजय यादव जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर सर्की गांव का निवासी है। जो दो माह से लखनऊ में रहकर पेयजल पाइप लाइन डालने का काम करता था। हत्याकांड में फायरिंग के दौरान घायल डेढ़ साल बच्ची लक्ष्मी से योगी ने गुरुवार को अस्पताल जाकर मुलाकात की और बच्ची को डेरी मिल्क चाकलेट भी दी और उसके बाद घायल सिपाही से भी मिले इससे पहले बच्ची की आई एक्स-रे रिपोर्ट में बताया गया कि उसके सीने में लगी है. उसका अभी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा है. सीएम योगी ने अस्पताल में घायल व्यक्ति से भी मुलाकात की.इस दौरान मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के साथ भी बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए. सीएम योगी आदत्यिनाथ ने केजीएमयू पहुंच मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने अधिकिारयिों से बच्ची को अच्घ्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए