अदीबा नजमुल पत्नी सलमान हुसैन ने हुसैनी टाइगर पे प्रताणित करने का लगाया आरोप

अदीबा नजमुल पत्नी सलमान हुसैन पुत्री नजमुल हसन जैदी निवासी बड़खेरवा शहर व कोतवाली लखीमपुर जिला खीरी हाल पता मो0 हिदायतनगर शहर व कोतवाली लखीमपुर जिला खीरी ने हुसैनी टाइगर पे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा की मैं वक्फ अलल औलाद अनीसा नजमुल हिदायत नगर लखीमपुर का 70 वर्षीय मुतावल्ली हुं। 2012 में मोमिनो की सहूलियत और अजदारो के लिए इमामबाड़ा और मस्जिद बनवाया था जो उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में वक्फ करवा रखा है।लेकिन कुछ लोग बराबर इस इमामबाड़े और मस्जिद पर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ महीनों से इन लोगों को हुसैनी टाइगर नाम की संस्था का संरक्षण प्राप्त है तब से हम लोगों का मोहल्ले में जीना दुश्वार कर दिया गया है हद यह हो गई है की 2012 में मस्जिद और इमामबाड़ा के निर्माण के दौरान मजलिस मातम नजर नियाज के लिए औरतों की सुविधाओं को देखते हुए इमामबाड़े का एक अलग रास्ता केवल महिलाओं के लिए बनवाया गया था लेकिन उसको शिया वक्फ बोर्ड के एक तथाकथित आर्डर ने अचानक जोर जबरदस्ती के साथ बंद करवा दिया और मस्जिद पर भी कब्जा करने की नियत से बराबर अवैध गतिविधियां कर रहे हैं मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए हैं और मेरे परिवार को डराने धमकाने की बराबर कोशिश में जुटे हुए हैं हमने इस बात की शिकायत पुलिस,शिया वक्फ बोर्ड और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी लिखित तौर पर की है हम मौला के चाहने वालों और हर इंसानियत पसंद लोगों से दरखास्त करते हैं कि हमारी मदद करें और इस तरीके के शिया कौम में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें।कहा यदि मुझे इंसाफ नही मिला तो हम विधान सभा के सामने धरना देने को मजबूर हो जाएंगें।