शिया हाजियों से करीब 25 हजार अधिक लेने के फैसला को हज कमेटी वापस ले-मौलाना सैफ अब्बास


(सत्ता की शान)
लखनऊ, 08 मई 2023 शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सै0 सैफ अब्बास ने एक बयान जारी करते हुए हज कमेटी की घोषणा को खेदजनक बताया है, जिसमें शिया हाजियों से 24904 रुपये अधिक लेने की बात कही गयी है। मौलाना सै0 सैफ अब्बास ने कहा कि जब शिया हाजियों को मदीना ले जाया जा रहा है, फिर जोफा (मीकात) के नाम पर अधिक पैसा क्यों वसूल किया जा रहा है, क्योंकि मदीना में रहने के बाद जोफह जाने का कोई सवाल ही नहीं है, फिर जोफह के नाम पर अधिक पैसा क्यों वसूल किया जा रहा है।मौलाना सैफ अब्बास ने हज कमेटी आफ इंडिया द्वारा शिया हाजियों के ऊपर 24904 अधिक जोड़ने को अवैध बताया है। पहले भी हज कमेटी आफ इंडिया ने अंतिम समय में राशि बढ़ाकर शिया हाजियों को परेशान किया जो कि गलत था। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हज पर जाने वाले ज्यादातर लोग पेट काटकर पैसा इकट्ठा करते हैं और हज करते है। चूंकि हाजियों के सामने एक बजट होता है और उसी के अनुसार वह अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं, अंतिम समय में 24904 रुपये की अवैध रूप से मांग करना शिया हाजियों को परेशान करना है जब कि 21 मई से उड़ानें शुरू हो रही हैं।