अवैध व्यवसायिक निर्माण व रो-हाउस भवनों को सील किया गया*

*अवैध व्यवसायिक निर्माण व रो-हाउस भवनों को सील किया गया*

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई व बिजनौर थानाक्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध व्यवसायिक निर्माण व रो-हाउस भवनों को सील किया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि चन्द्रकेश कुमार द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अंतर्गत नीलमथा में 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग हेतु भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा हरमिन्दर सिंह सरदार व आशीष सिंह द्वारा तेलीबाग के सुभानीखेड़ा में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, संजय मिश्रा व अन्य द्वारा बिजनौर थानाक्षेत्र में शारदा नगर विस्तार स्थित रायल सिटी पार्ट-2 में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अतिरिक्त राकेश बहुगुणा, पंकज अग्रवाल व शाहिद जमाल द्वारा मोहनलालगंज में लगभग 15,600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित 43 भवनों में फिनिशिंग आदि का कार्य कराया जा रहा था।

उक्त चारों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता मोहम्मद उस्मान द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों पर सीलिंग की कार्यवाही करायी गयी।