

मस्जिद आबुतालिब निकट यूनिटी डिग्री कॉलेज दुबग्गा पर अलविदा जुमे की नमाज का खुतबा देते हुए मौलाना काजिम वाहिदी ने कहा के रमज़ान का महीना खत्म हो रहा है और हम ईद के करीब हैं इसलिए हम जब रमज़ान से बाहर निकले तो रमज़ान की बरकतें और रहमते लेकर बाहर निकलें ताकि आने वाले रमज़ान तक अल्लाह की मेहमानी से फैज्याब होते रहें। इसके अलावा मौलाना काजिम वाहिदी ने लोगों से कहा कि इस साल फितरे के ₹90 अदा किए जाएंगे। फितरे को जल्द से जल्द अदा करना चाहिए। मौलाना ने आने वाले जूमे को अंजुमन मुहाफिजुल ईमान की ओर से इंहेदाम ए जन्नतुल बक़ी के प्रदर्शन का ऐलान किया तथा लोगों का आवाहन किया की आने वाले जुमे को ज्यादा से ज्यादा आएं।