भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर आदि तमाम नेताओं को आमंत्रित किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधीके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए बसपा को भी न्योता दिया गया है. इस न्योते पर अब बसपा प्रमुख मायावती ने जवाब दिया है और राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है.बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं देकर भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद। हालांकि मायावती ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस यात्रा में शामिल होंगी या नहीं। मायावती से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं और श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.’ कांग्रेस की यह यात्रा गाजियाबाद के लोनी से शुरू होने वाली है जिसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और सीपीआई के सचिव अतुल अंजान को न्योता दिया गया है. इनके अलावा बीजेपी नेता दिनेश शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया है. दरअसल, उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित किया गया है.मायावती से पहले अखिलेश यादव ने भी यात्रा का न्योता मिलने पर राहुल गांधी को शुभकामनाएं भेजी हैं. अखिलेश ने कहा, ‘प्रिय राहुल जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.’