मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर में बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा, उनके जीवन-यापन को लेकर आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजन


सत्ता की शान
लखनऊ 31 दिसम्बर शनिवार मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर में बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा, उनके जीवन-यापन हेतु रोजगारोन्मुख क्रियाशील प्रशिक्षण एवं शहर के विभिन्न चैराहों पर भिक्षयापन करने वाले बालक व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन-यापन हेतु परामर्श प्रदान करने के लिये विचार-विमर्श हेतु मण्डलीय कार्यालय के आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारीध्उम्मीद, बदलाव, ऐहसास की संस्थाओं से आये हुये लोगों से सुझाव लिया। बाल सर्वेक्षण गृह के लिये क्या-क्या कार्य किये जा रहे है सम्बन्धित द्वारा बताया गया है। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही बाल सर्वेक्षण गृह में अच्छे से एक्टीविटी और स्किल डेवलेपमेन्ट का कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उक्त के पश्चात संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि बाल सर्वेक्षण गृह में सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर टेªनिंग, कम्प्यूटर टाइपिंग, इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण इसके साथ ही साथ हर्मोनियम, तबला की प्रशिक्षण देकर एक ब्रांडेड बैण्ड बनाया जायेगा। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित को निर्देश देते हुए कहा कि बाल सर्वेक्षण गृह के सभी संस्थाओं में मूलभूत दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराते रहे। उन्होंने कहा कि बालकध्बालिकाओं को चिन्हित करके उनके परिवारजनों से संवाद स्थापित करते हुए सरकार की सभी योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए जागरूक किया जाये। उन बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का स्पेशल अभियान चलाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उक्त के पश्चात सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि राजकीय बालिका सर्वेक्षण गृह पारा के द्वारा 10 से 18 साल की 87 बालिकाओं की अच्छी तरीके से देखरेख की जा रही है। उन सभी बालिकाओं कोे लगातार स्कूल भेजा जा रहा है। इनके स्किल डेवलेपमेन्ट के लिये ब्यूटीपार्लर, योगा आदि प्रकार के कोर्स कराये जा रहे है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि पुलिस, महिला कल्याण अधिकारी और डूडा अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विभिन्न चैराहों पर भिक्षयापन करने वाले बालकध्बालिकाओं को चिन्हित करके आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, उप श्रमायुक्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला डूडा अधिकारी सुधीर सिंह, महिला कल्याण अधिकारी, राजकीय बाल गृह (बालक) मोहान रोड़ से सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।