गुडम्बा थाना क्षेत्र में 13 दिसम्बर को हुई माँ लक्ष्मी ज्वलर्स की दुकान मालिक से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा


(सत्ता की शान)
लखनऊ 26 दिसम्बर सोमवार लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र में 13 दिसम्बर को हुई माँ लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान मालिक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आये चारों लूटेरों के पास से लूटे हुए सोने चाँदी के जेवरात, कैश, अवैध पिस्टल, कारतूस व घटना में शामिल दो मोटर साइकिल बरामद किया है लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए सर्राफा व्यापारी से जेवरात व नकदी से भरी बेग लूट कर फरार हो गये थे वहीं गुडम्बा पुलिस ने आज गिरफ्तारी करके बड़ी कामयाबी हासिल की है वहीं डीसीपी नार्थ एस एम कासिम आब्दी ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा की है ,खुलासा करते डीसीपी नार्थ एस एम कासिम आब्दी ने बताया की 13 दिस्मबर को सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद करके अपने घर दुकान से सोने चाँदी के आभूषण व नकदी एक बैग में लेकर जा रहा था कि तभी कुछ अज्ञात लूटेरे हवाई फायरिंग करते हुए सर्फाफा व्यापारी से उक्त जेवरात व नकदी से भरी बैग लूट कर फरार हो गये थे जिस सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना गुडम्बा में मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपीयों को पकड़ने के लिए थाना गुडम्बा की पुलिस टीम व क्राइम टीम उत्तरी लखनऊ द्वारा घटना को अन्जाम देने वाले लुटेरो की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे कर रहे थे बताया की आज थाना गुडम्बा व डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम द्वारा लूअ का घटना को लेकर वाहन की चेकिंग रजौली गांव की ओर जाने वाले मोड़ पर हनुमान मन्दिर के पास की जा रही थी उसी समय कुर्सी बाराबंकी की तरफ से दो संदिग्ध मोटर साइकिलों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें चेकिंग टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह मोटरसाइकिलों से आने वाले व्यक्ति लोग रजौली जाने वाले मार्ग पर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये कि हड़बड़हाट में मोटरसाइकिल सवार गिर गये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये चारो व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो चारों ने एक स्वर में बताया कि हम चारों लोग इन्हीं मोटर साइकिलों से लूटपाट करते हैं और लूट पाट का सामान हम लोगों के पास है जो पकड़े जाने के डर से हम चारों लोग बच कर भागना चाह रहे थे कि आपस में टकराकर गिर गये और आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया तथा अभियोग उपरोक्त की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना के कारित किये जाने की बात भी स्वीकार की पकडे़ गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 दीपक प्रधान पुत्र तप्पन प्रधान निवासी गांव दसमणिया थाना कलिंगा नगर जिला जाजपुर उड़ीसा उम्र 20 वर्ष 2. आर्यन प्रधान पुत्र सुकटा प्रधान निवासी ग्राम दुमकुडी शाहपुर पोस्ट असका थाना असका जिला गंजाम उड़ीसा उम्र 23 वर्ष 3. भोला प्रधान पुत्र लक्षना प्रधान निवासी गांव दासवमनिया पोस्ट मंतिरा थाना कलिंगा नगर जिला जाजपुर उड़ीसा उम्र 22 वर्ष 4. अर्जुन प्रधान पुत्र दुर्गा प्रधान निवासी गांव दसमणिया थाना कलिंगा नगर जिला जाजपुर उड़ीसा उम्र 23 वर्ष बताया आरोपीयों केे कब्जे से लूट के जेवरात नकद आदि सामान तथा एक पिस्टल नाजायज 32 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त दो बिना नम्बर की मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।