थाना सआदतगंज क्षेत्र में लगातार चोरो का आतंक आज फिर बनाया एक घर को शिकार


लाखों के जेवर व कैश चोर लेके फरार
(सत्ता की शान)
लखनऊ 12 दिसम्बर थाना सआदतगंज क्षेत्र में लगातार चोरो का आतंक फैला हुआ हैं लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ आज फिर से थाना सआदतगंज के अंबरगंज के वजीरबाग की हरी मस्जिद के पीछ चोरों नें वकील अहमद नामक व्यक्ति के घर को अपना निशाना बनाया वकील अहमद एक शादी समारोह में कल रात माल थाना क्षेत्र में अपने परिवार सहित गये थे वहीं से वकील अहमद अहमद नें अपने पड़ोसी को खैरियत के लिये फोन किया तो पड़ोसी नें वकील को बताया की आापके घर का दरवाजा तो ख्ुाला हुआ है पड़ोसी ने वकील को वीडियो कालिंग करके उनके घर का दरवाजा जब खुला दिखाया तो उनके होश उड़ गये और जल्दी भाग कर अपने परिवार वालों के सााथ थाना सआदतगंज अमरगंज अपने घर पहुचें तो घर व तीन अलमारीयों के ताले तोड़करे करीब 6 तोला सोने के जेवर और पचास हजार नगदी चोर ले जा चुके थे वकील अहमद ने 112 पे पुलिस को क्म्पलेन की 112 पुलिस वहां पहुची और थाना सआदतगंज पुलिस को सूचना दी खबर लिखे जाने तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग नही मिला हैं।