शनिवार 3 दिसम्बर महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलौली में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि और कोटेदार की धारदार हथियारों से सिर और चेहरा कूच कर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर बने कमरे में पड़ा मिला। साथ ही सोए नौकर ने सुबह शव देखकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना का पता चलने पर एसपी ने पुलिस टीम के साथ मौके का जायजा लिया। पुलिस को घटनास्थल से एक हथौड़ा मिला है लेकिन इस हथौड़े में खून के कोई निशान नहीं पाए गए हैं।गुलौली निवासी लल्ला सिंह (53) कोटेदार थे। उनकी पत्नी नीलम सिंह पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। शुक्रवार रात लल्ला सिंह अपने नौकर कल्लू वर्मा के साथ गांव के बाहर बने कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सोए थे। शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे नौकर कल्लू जागा तो लल्ला सिंह खून से लथपथ पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी लल्ला सिंह जमीन खरीदने बेचने का कारोबार भी करते थे। इसके अलावा लोग जरूरत पड़ने पर उनसे रुपये भी उधार मांग ले जाते थे। इससे इतर भी पुलिस कुछ घरेलू बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। घटना को लेकर नौकर कल्लू और परिजनों से पूछताछ की गई। घर में पड़े बेड और सेफ की तलाशी भी ली गई। फारेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक नमूने जुटा रही है।
सीतापुर में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की हत्यामौके पर पड़ा मिला हथौड़ा
