(सत्ता की शान)
शनिवार 3 दिसम्बर लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सरेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यहां दबंगों ने मामूली कहासुनी पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने युवक के सिर पर ईंट और पत्थरों से वार कर दिया. यह घटना राजधानी के गुड़म्बा थाने के आदिल नगर की है. घटना किस वजह से की गई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.आदिल नगर में गैस की दुकान पर दबंगों के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चोट लगने की वजह से उसके शरीर से काफी खून बहने लगा. उसे अस्पताल ले जाया गया. युवक का नाम सुनील बताया जा रहा है सुनील कुमार गन्ने का पुरवा आदिल नगर में किराये के मकान पर रहता है सुनील ने बताया की मैं समय लगभग 9 बजे गैस चूल्हा सही कराने दुकान पर गया था इतने पर वही बड़े कुछ लोग हमको घूर रहे थे हम अपने मोबाइल पे बात कर रहे थे आपस में इतने में वहा पर खड़े 3 लोगों में से एक ने हमसे कहा चल भाग यहां से और गाली भी देने लगा फिर मैने बोला गाली मत दो मैं जा रहा हू इतने पर उन सब ने पर मुझ पर जान लेवा हमला कर दिया। तीन लोगो ने मुझे बहुत गारा वह मेरे सिर पर लोहे का राड मार कर सिर फोड़ दिया जिसमे मै लहू लुहान हो गया मेरे पास मोबाइल का ब्लूटूथ सोनी का था जिसकी कीमत 6 हजार थी वो भी उन लोगो ने तोड़ कर कही फेक दिया इतने पर अपनी जान बचा कर किसी तरह भाग कर निकला और 112 शिकायत करने की कोशिश की तो फोन नही लगा अभी इस बात का पता नही लग पाया है युवको ने सुनिलकी पिटाई क्यो की है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
गुडंबा क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद मामूली कहासुनी पर एक युवक को जमकर पीटा
