राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत पुराकालीन दरगाह गागरोंन से किए जाने के लिए दिया ज्ञापन…

*प्रेस नोट*

राजस्थान में राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत विश्व धरोहर में शामिल गढ़ गागरोंन में एतिहासिक व पुराकालीन हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह मिट्ठे साहब से किए जाने के लिए रजिस्टर्ड कमेटी दरगाह खादीमान ने ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर को दिया। जहां आहू और काली सिंध नदी के संगम पर श्री पीपा जी की समाधि भी विद्यमान है। कमेटी के पदाधिकारी सचिव सय्यद इरफान अली और उपाध्यक्ष जावेद अख्तर ने ज्ञापन में अवगत कराया कि विश्व विख्यात तथा अजमेर दरगाह के समकक्ष तत्कालीन दरगाह गागरोंन शरीफ़ एक मात्र दरगाह है जहां 700 सालों से खादीमान द्वारा अनवरत पंजे की रस्म अदा होती है जिससे सालाना परंपरागत उर्स का आग़ाज़ होता है। पंजा जोकि पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। जिसके आशीर्वाद और प्रेरणा स्वरूप सामाजिक सद्भावना को बल मिलता रहा है। भारत जोड़ो यात्रा की ऐतिहासिक श्रंखला में तत्कालीन दरगाह गागरोंन की ज़ियारत राहुल गांधी जी को करवाए जाकर राजस्थान में यात्रा का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थल से हो ताकि आगामी बल और आशीर्वाद दोनो संतों का मिलता रहे। विचार कर रूपरेखा में बदलाव से सामाजिक सद्भावना, एकता व अखंडता को बल मिलेगा ।