(सत्ता की शान)
लखनऊ 18 नवम्बर लखनऊ के निधि गुप्ता हत्घ्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सूफियान को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है.आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था.
सूफियान की गिरफ्तारी के लिए 15 पालीगान की टीम शहर भर में दबिश दे रही थीं। इसके अलावा सर्विलांस, क्राइम टीम और दुबग्गा थाने की पुलिस समेत छह टीमें दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान में लगी थीं। एडीसीपी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में13.15 बजे दोपहर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस चैराहा के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख सुफियान ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में सुफियान के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया। घाख्ल होने के बाद पुलिस ने सुफियान को हिरासतमें लें लिया सूफियान के पास से एक 12 बोर अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 12 बोर को मौके से पुलिस नें सूफियान के कब्जे से बरामद किये है सूफियान को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पीड़ित परिजनों के मुताबिक सुफियान निधि पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था। जिसमें उसका पूरा परिवार सहयोग कर रहा था धर्म बदलने से इनकार करने पर सुफियान ने निधि को कालोनी की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पे ईनाम रखा था।
दुबग्गा के डूडा कालोनी निवासी निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से फेंक कर मारने वाला आरोपी सुफियान पुलिस मुठभेड़ में घायल
