डेंगू की बीमारी को ख़त्म करने के लिए जोन 6 में डा0 बिन्नो अब्बास रिज़वी द्वारा घंटा घर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

(सत्ता की शान)
लखनऊ 14 नवम्बर डेंगू के फैले प्रकोप से बचने व बचाने के लिए नगर निगम लोगों को जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है आज दिनांक 14.11.2022 को डा0 बिन्नो अब्बास रिज़वी, जोनल अधिकारी जोन-6 के नेतृत्व मे स्थित घंटाघर पर समस्त स्टाफ की उपस्थित में चलाया गया डेगू , मलेरिया, आदि बिमारियो के प्रकोप से बचाव हेतु जनसामान्य को नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया, एवं प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान प्रातः 7ः00 बजे से जोन-6 के अन्तर्गत आने वाले 22 वार्डो के मुख्य मार्गो, मोहल्लो, गलियो, हास्पिटलो, एव मार्केटो मं टेक्टर टैकर, हैण्ड हेल्ड स्प्रे मषीन, व्यहकिल माउन्ट फागिग मशीन एवं कूडा उठान हेतु वाहन लगाकर फागिग का कार्य एन्टीलार्वा का छिड़काव, कूडे का उठान एवं चूनेव ब्लीचिग कीट नाषक का छिड़काव किया जाता है।