प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित कलाम सेंटर कक्ष संख्या 201 में माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डा0)बिपिन पुरी द्वारा ‘’प्लेसमेंट सेल ‘’ का उद्घाटन किया गया | विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, सुपरस्पेशलिटी छात्रों के साथ साथ नर्सिंग एवम पैरामेडिकल के छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। किसी भी संस्थान की शिक्षा का मापदंड वहां से शिक्षा प्राप्त किए छात्रों के निजी एवम् सरकारी संस्थानों में चयन से परिलक्षित होता है। इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए placement cell का गठन किया गया है।
यह cell छात्रों को रोजगार प्राप्त करने और उनके निजी व्यवसाय को स्थापित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डा)बिपिन पुरी ने ’प्लेसमेंट सेल की टीम को बधाई व शुभकामनायें दी |
उक्त उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा, प्रो0 जी पी सिंह ,प्रो0 अब्बास अली मेहँदी एवं हेड प्लेसमेंट सेल प्रो0 आर के गर्ग, विभागाध्यक्ष, न्युरोलोजी विभाग उपस्थित रहे |