क्रष्णा नगर क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर 72 वर्षीय मधुबाला की हत्या कर जेवर व नगदी ले गये .मामला संदिग्ध


(सत्ता की शान)
लखनऊ 11 अक्टूबर क्रष्णा नगर क्षेत्र में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला कल देर रात तकरीबन 3 बजे छत से बदमाशों ने घुसकर महिला पर किया लोहे की राड से वार कर दिया वृद्ध महिला मधुबाला सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी। भोलाखेड़ा के तनेजा सोसायटी में सौजन्य सक्सेना परिवार सहित रहते हैं। सौजन्य सक्सेना की चश्मा की दुकान है। परिवार में पत्नी मुस्कान, बेटी प्रीत के अलावा बुआ मधुबाला है। मधुबाला ओरियंटल बैंक आफ कामर्स से रिटायर्ड है। मुस्कान के मुताबिक दो कमरे हैं। एक कमरे में वह पति व बेटी के साथ सो रही थी। वहीं बाहरी कमरे में बुआ मधुबाला सो रही थी। तड़के करीब 3 बजे अचानक बुआ के चीखने की आवाज सुनाई दी। चीख सुनकर दरवाजा खोला तो बाहर तीन लोग दिखे। सभी के हाथ मे लोहे की राड थी। वहीं बुआ फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी। बाहर निकलकर बचाने की कोशिश की तो तीनों सौजन्य व मुस्कान की तरफ बढ़े। यह देख डरकर अंदर से दरवाजा बंद किया। फिर खिड़की से शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने चीख पुकार सुनी तो बाहर निकले। लोगों को जुटता देख तीनों बदमाश छत के रास्ते भाग निकले छत पर कई लोगों के पैरों के निशान मिले हैं। मुस्कान के घर के पास वाला मकान खाली है। वहां पर कोई नहीं रहता है। बदमाश उसी के रास्ते मुस्कान के घर में घुसे थे मुस्कान ने बताया की बुआ मधुबाला ने अपनी भतीजी साधना को बताया थ की मेरी अलमारी में एक डायमंड की अंगूठी व सोने के रिगं व दस हजार रूपये मेंरी अलमारी में रक्खें है लेकिन जब सास की अलमारी देखी तो उसका लाकर टूटा था और उसमें से जेवर व रूपये गायब थे। हांलाकी पुलिस का कहना है की कोई अलमारी व उसका लाकर टूटा नही मिला है। मुस्कान नें बताया की सौजन्य सक्सेना का अमीनाबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पति सौजन्य का कई साल से विवाद चल रहा है। जिसके चलते हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर ने अपने गुर्गों से यह हमला करवाया है अगर मुस्कान की माने की सोनकर ने हमला करवाया है तो क्या शूटर लूटेरे भी थे जो अलमारी तोड़ के लेवर व नगद ले गये. कुछ और नजर आ रहा हैं , फोरेंसिक टीमे मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जटा रही है बदमाशों की तलाश में सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। तीनों टीमें दबिश दे रही हैं जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जायगा