एलडीए की अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़, सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू

(सत्ता की शान)
लखनऊ 20 सितम्बर कल एलडीए वीसी ने अवैध इमारतों पर कार्रवाई के निर्देश देने के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचा बाबा का बुलडोजर मदेयगंज थाना क्षेत्र में वलिबदर अपार्टमेंट का अवैध हिस्सा गिराया गया थाना वही दुसरी तपफ मदेयगंज के शिया कालेज के पास वाली ब्रदर्स बिल्डिंग के करीब शासन प्रशासन के लोग आज सुबह जब देखे गये तो अपार्टमेंट में रहने वालो में खलबली मच गयी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार से अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़, सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है आज सीतापुर रोड स्थित खदरा में एलडीए टीम प्रयागराज के अतीक अहमद के खास गुर्गे का अवैध रूप से बनाए गए अपार्टमेंट को ध्वस्त करने पहुंची थी विकास प्राधिकरण की टीम मगर विरोध के चलते कार्रवाई को रोकना पड़ गया एलडीए अधिकारियों के मुताबिक अतीक के खास गुर्गे वली बदर ने अवैध रूप से अपार्टमेंट एवं उसी में व्यावसायिक कार्यालय का भी निर्माण किया है। पुलिस सुरक्षा के बीच व्यावसायिक कार्यालय को तोड़ा जाएगा।दोपहर 1.30 बजे तक एलडीए ने 25 से अधिक अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई को पूरा किया। इसमें सबसे ज्यादा गोमतीनगर एवं गोमतीनगर विस्तार और शहीद पथ के किनारे आवासीय भूखंड पर बन रहे व्यावसायिक निर्माण शामिल हैं। गोमती नगर में सीलिंग की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण कर रहे कारीगरों एवं मजदूरों में भगदड़ मच गई।