कैसरबाग पुलिस ने हत्यारोपी सुशील को उसके मित्र राजेश के साथ किया गिरफ्तार


कैसरबाग स्थित होटल जस्ट नाइन इन में युवती की हत्या का मामला।

(सत्ता की शान)
लखनऊ, 20 सितम्बर। 8 दिन पूर्व होटल के कमरे में हुई रेप और हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतिका के पूर्व प्रेमी बादशाह खेड़ा तालकटोरा के रहने वाले सुशील कुमार जयसवाल और हत्या के बाद हत्यारे को संरक्षण देने वाले सुशील के दोस्त रायपुर राजा इटौंजा निवासी राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा ने बताया कि सुशील कुमार और मृतका की 5 -6 साल पुरानी मित्रता थी और सुशील उससे शादी करना चाहता था लेकिन करीब डेढ़ साल पहले मृतिका नितिन द्विवेदी नाम के युवक के संपर्क में आई और मृतिका ने नितिन से शादी करने का फैसला कर लिया जिससे सुशील नाराज था । डीसीपी ने बताया कि मृतिका की एक बीकेटी में जमीन थी जिसके कागज सुशील के पास मौजूद थे। डीसीपी के अनुसार हत्या आरोपी ने अपने कुबूलनामे में बताया कि उसने मृतिका को 12 तारीख को बातचीत के लिए होटल जस्ट 9 इन में बुलाया था जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और सुशील ने युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के बाद उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गमछे में बांधकर बाथरूम में लटका कर हत्या की घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया । सुशील के द्वारा अपनी प्रेमिका को मौत की नींद सुलाने के बाद उसे ये एहसास हुआ कि वो फस जाएगा इसलिए वो सुबह होते ही होटल के कमरे से निकल गया था और उसने अपने दोस्त राजेश को पूरी बात बताई तो राजेश उसे संरक्षण देते हुए अपने साथ शहर से बाहर ले गया और उससे बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन बलात्कार के बाद होटल के कमरे में युवती की हत्या की सनसनीखेज घटना की जांच में पुलिस ने हत्यारे का चेहरा बेनकाब कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी सुशील कुमार जायसवाल व राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर मृतिका की जमीन से संबंधित कागजात और 2 मोबाइल फोन बरामद कर लिए । डीसीपी के अनुसार घटना के समय मृतिका का दूसरा प्रेमी होटल के दूसरे कमरे में मौजूद था हालांकि हत्या की घटना में मृतिका के दूसरे प्रेमी की संलिप्तता तो सामने नहीं आई है लेकिन होटल प्रशासन पर सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि एक होटल में 2 लोगों के द्वारा दो कमरे बुक कराए गए और दोनों ही कमरो में एक ही युवती रुकी हुई थी । होटल के सीसीटीवी कैमरे मे भी मृतिका एक कमरे से दूसरे कमरे में जाती हुई देखी गई थी बावजूद इसके होटल प्रशासन ने ये जानने की जहमत नहीं की कि एक लड़की 2 कमरों में क्यों आ जा रही है । सवाल ये भी है कि होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी कि एक ही होटल में दो लोगो के द्वारा बुक कराए गए 2 कमरों में एक ही युवती आ जा रही है हालांकि पुलिस रेप और हत्या की इस घटना में होटल प्रबंधन की लापरवाही को नकार रही है बाहरहाल पुलिस ने 8 दिनों के अंदर रेप और हत्या कि इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। सुशील के द्वारा की गई युवती की हत्या की एक वजह तो युवती के द्वारा दूसरे युवक से शादी करने का फैसला करना सामने आया ह