नफ़रत का जवाब मोहब्बत से दिया जाए: मौलाना खालिद रशीद

नफ़रत का जवाब मोहब्बत से दिया जाए: मौलाना खालिद रशीद
जमीअत उलमा उ0प्र0 की ‘‘सद्भावना सम्मेलन’’ आज
लखनऊ, 27 अगस्त।
जमीअत उलमा उ0प्र0 के अन्र्तगत ‘‘सद्भावना सम्मेलन’’ का आयोजन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया एैशबाग़ ईदगाह लखनऊ में 28 अगस्त 2022 को समय 03 बजे दोपहर किया गया है। सम्मेलन के कंवीनर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस सद्भावना सम्मेलन में जमीअत उलमा उ0प्र0 के हर जिले के अध्यक्ष व सचिव शामिल होगे और इसी के साथ साथ तमाम धर्म के धार्मिक लीडरों को भी दावत दी गयी है।
इस सद्भावना सम्मेलन को विशेष तौर पर जमीअत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दर्रब्ब कासमी, मौलाना सै0 बिलाल हसनी नदवी नदवतुल उलमा लखनऊ, हिन्दू धार्मिक लीडर स्वामी सारंग, ईसाई धार्मिक लीडर फादर डोनाल्ड डिसूजा, बौद्ध धार्मिक लीडर भंते ज्ञान लोक बुद्धा और सिक्खों के धार्मिक लीडर राजेन्द्र सिहं बग्गा और हरपाल सिंह जग्गी शिकरत करेेंगे।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि यह सद्भावना सम्मेलन पूरे देश के हर प्रदेश में आयोजित की जा रही है। उनका बुनियादी उद्देश्य यह है कि तमाम कौमों को एक दूसरे के करीब लाया जा सके और जो नफरत का वातावरण है उसको मोहब्बत में बदला जा सके। इस समय बहुत जरूरी है कि लोगों के दिलों की दूरियों को खत्म करके आपसी भाई चारे को बढ़ावा दिया जाए और नफरत का जवाब मोहब्बत से दिया जाए।
मौलाना ने कहा कि कुछ लोग विभिन्न कौमों के मध्य गलतफहमियाॅ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इन गलतफहमियों को भी इन प्रोग्रामों के जरिये खत्म करने को कोशिश की जा रही है।
उन्होने कहा कि देश उचित अर्थाें में इसी समय उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है कि जब हर तरफ अमन व सुकून का माहौल हो।