इमाम बाड़ा सैयद तकी साहिब मे अशराए मजलिस सुबह 09ः00 बजे से..मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी

प्रेस नोट
इमाम बाड़ा सैयद तकी साहिब मे अशराए मजलिस सुबह 09ः00 बजे से
लखनऊ 27 जुलाई 2022ः… जन्नतमाब सोसाइटी के सचिव सैयद नदीम अब्बास नकवी ने बताया है कि हर वर्ष के अनुसार तहसीन की मस्जिद के पीछे इमामबाड़ा सैयद तकी साहिब अकबरी गेट, चौक, लखनऊ मे 01 मुहर्रम से 9 मुहर्रमसिलसिला तक रोज़ाना मजालिस का सिलसिला जारी रहेगा। पहली मुहर्रम से नौवीं मुहर्रम तक रोजाना सुबह नौ बजे मजलिस होगी। जिसमें मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी किबला संबोधित करेंगे।
श्री सैयद नदीम अब्बास नकवी ने कार्यक्रम का विवरण बताते हुए कहा कि मुहर्रम की 05 तारीख को हजरत औन और मुहम्मद (अ0स0), के ताबूत की ज़ियारत होगी और 06 मुहर्रम को हज़रत अली अकबर (अ0स0), के ताबूत की ज़ियारत होगी इसी तरह मुहर्रम की 07 तारीख को जनाबे कासिम (अ0स0) के अक़्द का मनज़र प्रस्तुत किया जाएगा। मुहर्रम की 08 तारीख को अलमे हज़रते अब्बार अ0स0 की ज़ियारत कराई जाएगी और मुहर्रम की 09 तारीख को इमामे हुसैन अ0स0 का ताबूत बरआमद होगो और झुले हज़रते अली असगर अ0स0 के दर्शन होंगे। तथा पाचों दिन तबररूकात बांटे जाएंगे।
…………………………