थाना ठाकुरगंज में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार- चोरी की 05 दो पहिया वाहन (03 स्कूटी व दो अदद मो0सा0) के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्ररेट लखनक

थाना ठाकुरगंज लखनऊ।
ठाकुरगंज पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं पूर्व में घटित घटनाओं का अनावरण किये जाने व वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशों-निर्देशों के चिरंजीव नाथ सिन्हा अपर पुलिस उपायुक्त (प)) के निर्देशन में श्री इन्द्र प्रकाश सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देश पर श्री हरिशंकर चन्द प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11.05.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर चोर घाटी पेट्रोल पम्प के पीछे से दो शातिर वाहन चोर 1-मो0साहिल पुत्र स्व0 मो० शाहिद निवासी शेखपुर इरम कालेज के पास रिंगरोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष 2-मो0 फैजान पुत्र अब्दुल बारिस निवासी राजा बाजार बताशा वाली गली पाटानाला थाना चौक लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया मौके कब्जे से चोरी एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं० ME4JF91ADNW149020 व इंजन नं0JF91EW7148821 के बारे अभियुक्तों से पूछ-ताछ किया गया तो उक्त स्कूटी को चार दिन पहले साहू सिनेमा हजरतगंज से चोरी करना बताया जानकारी किया गया तो उक्त स्कूटी के सम्बन्ध में थाना हजरतगंज पर मु0अ0सं0 165/2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया पुनः अभियुक्तों से कडाई से पूछ-ताछ की गयी तो दोनो ने बताया गया हम लोग गाँडिया चोरी करके बेचते है इसी तरह कुछ वाहन को चोरी करके गुलालाघाट मोड पर बने शौचालय के पीछे झाँडियो में छिपाकर रखे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मय अभियुक्तों के साथ बताये गये स्थल पर पहुँचकर चार अदद क्रमशः 01 होण्डा सी०बी० साइन बरंग काला रजिधनं० UP32FS 8767 आगे के नं0प्लेट तथा चैंचिस नं0 ME4JC36NGE7024009 व इंजन नं0JC36E73599604 अंकित होना पाया गया