आज चलाया गया। इस अभियान की खास बात यह रही कि आज जो बड़े बड़े कॉम्प्लेक्स और दुकान दार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किए थे उनका अतिक्रमण हटाने के साथ साथ उनसे 52000 हजार जुर्माना भी वसूला गया । यह अभियान डॉ. Binno रिज़वी की अगुवाई में चलाया गया उनके साथ जोन 6 की टीम और पुलिस दल भी मौजूद था। नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 10.05.2022 को जोनल अधिकारी डा० बिन्नो अब्बास रिज़वी जोन-6 के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता एवं अतिक्रमण अभियान ठाकुरगंज दूधमण्डी चौराहे से बालागंज तक विशेष सफाई एवं अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 56 अस्थायी अतिक्रमण, निस्प्रयोज्य वाहन को हटवाया गया। साथ ही शमन शुल्क के रूप रू० 52,000 / वसूल किया गया । उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री संतोष गुप्त, राजस्व निरीक्षक अंदलीब जेहरा, श्री मधुरेश कुमार, प्रभारी अतिक्रमण श्री राहुल व 296 टीम व ई०टी०एफ० की उपस्थिति में भारी विरोध के साथ सम्पन्न की गयी।
नगर निगम जोन 6 में बिन्नो रिज़वी की अगुवाई में चलाया गया बड़े स्तर पर अतिक्रमण विरोधी अभियान
