नौरोज़ की नज़र 20 मार्च को रात मे 9 बज कर 2 (दो) मिनट पर होगी-मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी

प्रेस विज्ञप्ति
नौरोज़ की नज़र 20 मार्च को
रात मे 9 बज कर 2 (दो) मिनट पर होगी
लखनऊ, 16 मार्च, 2022ः शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा है कि 19 मार्च 2022 को इमाम जमाना (अफष) का जन्म दिवस है और शबे बारात और होली 18 मार्च 2022 एक साथ है। इस लिए मुल्क की जनता से अपील करते है की अपनी गंगा-जमुनी सभ्यता का प्रदर्शन करते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देकर शांतिपूर्ण तरीके से होली और शबे-बरात मनाएं। इसके अलावा, मौलाना सैफ अब्बास ने सरकार और प्रशासन से कहा की देश में असामाजिक तत्त्व हमेशा मोके की तलाश में रहते हैं इस लिए इन पर कड़ी निगाह रखी जाए ताकि कोई घटना न हो और आपसी भाईचारा बना रहे।
इसके अलावा 20 मार्च 2022 को नौरोज़ की नज़र रात मे 9 बजकर 2 (दो) मिनट पर होगी। यही वह समय है जब हज़रत मुहम्मद स0अ0 ने अल्लाह के आदेश से हज़रत अली अ0स0 की वेलायत का एलान किया था। इस दिन कई आमाल होते हैं। इसके अलावा मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने कहा कि रंग और सवारी की कोई शराई महत्व नहीं है। इस लिए सिर्फ हज़रत अली अमीर उल-मोमिनीन अ0स0 नज़र दिलवाएंें और एक दूसरे को बधाई दें।