अवैध असलहे के साथ ठाकुरगंज पुलिस ने दो युवको को किया गिरफ्तार हाता सितारा बेगम निवासी फ़ैज़ व सुहैल को ठाकुरगंज पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत ठाकुरगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शातिर अपराधियो को अवैध एक पिस्टल 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व दोनो अभियुक्तो के पास से 08 जिन्दा देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया

कमिश्नर लखनऊ डी के ठाकुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं पूर्व में घटित घटनाओं का अनावरण किये जाने तथा वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में एसीपी चौक इन्द्र प्रकाश सिंह निर्देश पर हरिशंकर चन्द प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के द्वारा दिये गये आदेश का पालन कराये जाने हेतु थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम हुसैनाबाद क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग मे मौजूद थे कि मुखबिर खास सूचना के आधार पर गुलाला घाट से बन्धे वाली रोड पर 02 व्यक्ति जिनके पास नाजायज अशलहा व देसी बम है की सूचना पर दो अपराधी 1- मो फैज उर्फ फैजी निवासी- मो फरदीन निवासी- हाता सितारा बेगम हुसैनाबाद थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष 2- मो सोहैल पुत्र मो अनस निवासी- 424/321 महबूबगंज जनपद लखनऊ हाल पता गहना गार्डेन के सामने मंसूरनगर वालदा अशर्फाबाद नक्खास थाना चौक लखनऊ उम्र 27 वर्ष को जामा तलाशी से क्रमशः मो फैज से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व मो सोहेल से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व दोनो अभियुक्तो के पास संयुक्त रुप से 08 अदद जिन्दा देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी/ गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।