(सत्ता की शान)
लखनऊ,07 फरवरी। उत्तर प्रदेश की सत्ता को बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के सभी दिग्गज प्रचार के मोर्चे पर डट गए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दस फरवरी को पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार शाम तक प्रचार कार्यक्रम थम जाएगा। इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को शाहजहांपुर और बुलंदशहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनकी शाहजहांपुर के कटरा और बुलंदशहर के सिकंदराबाद में चुनावी सभाएं हैं। राजनाथ सिंह रविवार रात को लखनऊ पहुंचे थे। वह लखनऊ से ही शाहजहांपुर जाएंगे। इससे पहले वह पीएम मोदी की जन चैपाल में भी यहीं से जुड़ेंगे। दिन में एक बजे उनकी सभा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा में होगी। बुढ़ाना में उनकी सभा डीएवी इंटर कालेज के मैदान में होगी। दो बजे वह खतौली विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे। उनकी सभा खतौली के मंडी समिति मैदान में होगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सोमवार को रामपुर में चुनावी कार्यक्रम है। वह यहां पर जनसंपर्क के साथ छोटी चुनावी भी करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रामपुर में दिन में दो बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यहां पर वह प्रत्याशी राजबाला के समर्थन में वोट मांगेंगे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रक्षा मंत्री के साथ सीएम योगी करेंगे चुनावी जनसभाएं
