(सत्ता की शान)
लखनऊ,22 जनवरी। पारा के सलेमपुर पतौरा गांव में शुक्रवार देर रात कार से खींचकर 28 वर्षीय संदीप पाल की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। एक खाली प्लाट में शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पारा पुलिस और अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। सूचना मिलते ही डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से कुछ दूर पर संदीप की कार खड़ी मिली। बर्थ-डे पार्टी से लौट रहा था, एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीप काकोरी का रहने वाला है। शुक्रवार रात वह सरोजनीनगर इलाके में एक बर्थ-डे पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। देर रात वह लौट रहा था। प्लाट में शव पड़ा मिला और कुछ दूर पर कार खड़ी थी। परिवारीजन ने किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। रुपयों के विवाद, संबंधों और रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच की जा रही है।