इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की सेवायें प्रशंसनीयः जावीद अहमद
2 साल से लगातार लंगर-ए-आदम में खाना खिलाने का सिलसिला जारी
लखनऊ, 06 दिसम्बर।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के अर्न्तगत आदम किचन और आदम मॉल व समाजी खिदमत अंजाम देते हुए 2 साल पूरे होने पर ‘‘खिदमत खल्क की अहमियत और हमारी जिम्मेदारी’’ के विषय पर एक कान्फ्रेन्स आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस उ0प्र0 मि0 जावीद अहमद ने की और मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात चिकित्सक डा0 मजहर हुसैन ने शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से डा0 अब्बास अली मेंहदी पूर्व वाइस चॉसलर इरा मेडिकल कालेज विश्वविद्यालय और तारिक गौरी ने शिरकत की। कान्फ्रेन्स का आरम्भ कारी कमरूद्दीन की तिलावत से हुआ। संचालन सऊद रईस एडवोकेट ने किया। मेहमानों का शुक्रिया डा0 अब्दुल अहद् ने किया।
इस अवसर पर मेहमानों के हाथों से डा0 मजहर हुसैन डायरेक्टर सहारा हास्पिटल, मोहतरमा तलहा परवीन, डा0 कौसर उस्मान प्रो0 के0जी0एम0यू0, डा0 ई0यू0 सिद्दीक़ी, डा0 गुफरान राशिद, डा0 रुखसाना खान और डा0 एम0 ए0 फरीदी प्रधानाचार्य इरा हास्पिटल को मानव सेवा के लिए एवार्ड दिये गए।
कान्फ्रेन्स का उद्घाटन करते हुए इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने विस्तार से इस्लामिक सेन्टर की धार्मिक, समाजिक सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक ओर जहॉ दारूल उलूम फरंगी महल में दीनी शिक्षा दी जा रही है वहीं दूसरी ओर शाहीन एकेडमी में असरी शिक्षा का प्रबन्ध किया गया है। सिविल सर्विसेज की तैय्यारियों के लिए भी सेन्टर गत कई वर्षो से अपनी सेवा अंजाम दे रहा है। यहॉ एक तरफ दारूल कज़ा व दारूल इफ्ता के माध्यम से लोगों की धार्मिक समस्याओं को हल किया जा रहा है वहीं तलहा दवा खाने में बीमारों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ साथ देश का पहला धार्मिक स्थान है जहॉ सबसे पहले 20 मई को कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर कायम किया गया जहॉ लाखों लोगों को कोविड वैकसीन लगायी जा चुकी है।
उन्होने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज इस लंगर को 2 वर्ष पूरे हो गये । जिसको डाक्टर की एक टीम पूरी जिम्मेदारी से चला रही है जिस में सैंकडों मेहमानों को दस्तरख्वान पर वेज खाना खिलाया जा रहा है। यह तमाम काम इस जज्बे से किये जा रहे है कि पैगम्बर -ए-इस्लाम ने फरमाया: भूके को खाना खिलाओं और बीमारों का इलाज कराओ’’
मुख्य अतिथि डा0 मजहर हुसैन ने कहा कि लंगर आदम और इस्लामिक सेन्टर की बिना धार्मिक भेद भाव की सेवा प्रशंसा योग्य है।
कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मि0 जावीद अहमद ने कहा कि जरूरत मन्दों की जरूरत को पूरा करना धर्म का सबसे बड़ा सबक है और वर्तमान समय में जब कि गरीबी बहुत है तो सबको गरीबों, यतीमों, बेसहारा, बेवाओं की सहयाता करना चाहिए। यही एक नेक दिल इंसान की निशानी होती है।
प्रो0 डा0 अब्बास अली मेंहदी ने कहा कि अवाम को चाहिए कि सब लोग अपनी वैकसीन की दोनों डोज पूरी कर लें जिससे कि इस भयानक बीमारी से सबकी हिफाजत हो सके। उन्होने कहा कि लंगर आदम में जिस एहतिमाम और इज्जत के साथ जरूरतमन्दों को खाना खिलाया जा रहा है वह अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है।
कोविड रिलीफ कमेटी के सचिव नजम फारूकी ने इस कमेटी के तहत किये जा रहे कामों पर प्रकाश डाला। उसामा तलहा फाउण्डेशन की अध्यक्ष परवीन तलहा ने उसामा दवा खाने में निःशुल्क दवा के माध्यम से समाज सेवा किये जाने पर रौशनी डालते हुए कहा कि जब जब गरीब मरीजों को इस दवा खाने के जरिये से शिफा हासिल होती है तो मुझे और मेरे तमाम कार्यकताओं को दिली सुकून प्राप्त होता हैं
डा0 एम0 यू0 ुफरीदी प्रधानाचार्य इरा हास्पिटल ने कहा कि कोविड के दौरान इरा हास्पिटल में तमाम डाक्टर और स्टाफ ने मिलकर रोगियों का समय पर और उचित इलाज को यकीनी बनाया जिससे कि बड़ी संख्या में लोगों की जाने बचायी गयी जो कि अपने आप में भी हास्पिटल के लिए एक बड़ी कामयाबी है।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की सेवायें प्रशंसनीयः जावीद अहमद
