प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 29 नवम्बर 2021 को | फोटोग्राफी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना है |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा रहे | उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा की गयी फोटोग्राफी की सराहना की ,एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
उक्त फोटोग्राफी प्रतियोगिता जो की आन लाइन थी जिसमे एम् बी बी एस , बी डी एस , जूनियर व सीनियर रेसिडेंट्स व पैरा मेडिकल छात्र छात्राओं ने भाग लिया | जिसमे कुल 164 फोटोस एकत्र हुई | इन फोटो में जजिंग कमेटी द्वारा टॉप 3 फोटो ग्राफ का चयन कर पुरुस्कृत किया गया | जिनमे प्रथम स्थान आयुष प्रताप सिंह , द्वितीय यश श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान शैलेन्द्र व म्रदुल गर्ग ने प्राप्त किया |
उक्त कार्यक्रम में पैरा मेडिकल साइंसेस डीन प्रो0 विनोद जैन , प्रो0आर एन श्रीवास्तव,डीन,स्टूडेंट वेलफेयर , डा0 शिउली , डा0 रमेश भारती , डा0 पारिजात सूर्यवंशी, डा0श्री कान्त एवं रेसिडेंट्स व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |