बोर्ड की अध्यक्षता के लिए मौलाना सै0 मो0 राबे हसनी उचित व्यक्तिः मौलाना खालिद रशीद

बोर्ड की अध्यक्षता के लिए मौलाना सै0 मो0 राबे हसनी उचित व्यक्तिः मौलाना खालिद रशीद
बोर्ड के सदस्यों ने कौम व मिल्लत के हक़ में अच्छा निर्णय किया
लखनऊ, 21 नवम्बर।
इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सदस्य ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बयान में कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष के पद के लिए मौलाना मो0 राबे हसनी नदवी उचित व्यक्ति हैं। उन्होने कहा कि बोर्ड के सदस्यों की राय ने मौलाना को लगातार सातवीं बार अध्यक्ष चयनित करके दानिशमन्दी और कौम व मिल्लत के लिए फिक्रमन्दी का सुबूत दिया है।
उन्होने कहा कि मौलाना पहली बार 23 जून 2002 को हैदराबाद के जलसे में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय से आज तक वह तमाम जमाअतों, मसलकों की एक मत से अध्यक्ष चयनित होते आये हैं।
मौलाना फरंगी महली ने मौलाना की सेवा में मुबारकबाद पेश करते हुए खुदा पाक के हुजूर में उनकी सेहत, सलामती और आयु में बरकत की दुआ की।