प्रोफेसर मौलाना अली मोहम्मद नक़वी को मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाने का स्वागत और ख़ैर मकदम …… डॉक्टर कल्बे सिबतैन नूरी
लखनऊ , पद्म भूषण मौलाना कल्बे सादिक मरहूम के बेटे डॉक्टर कल्बे नूरी ने सुप्रसिद्ध शिया स्कॉलर और लेखक प्रोफेसर अली मोहम्मद नक़वी को मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने का स्वागत करते हुए इसको बहुत ही सूझ बूझ भरा क़दम बताया है । डॉक्टर कल्बे नूरी ने कहा कि प्रोफेसर अली मोहम्मद नक़वी बहुत बड़े फारसी लेखक हैं और उनकी किताबें ईरान की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती हैं और मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक मरहूम के भी वो मुशीर और छोटे भाई होने के साथ शागिर्द भी थे और कल्बे सादिक साहब उनको मुल्क का मुमताज़ दानिश्वर और स्कॉलर कहते थे और हर मामले में उनसे सलाह मशुवर लेते थे
डॉक्टर नूरी ने कहा कि प्रोफेसर मौलाना अली मोहम्मद नक़वी साफ़ सुथरी छवि के मालिक हैं और हर तरह की सियासत से दूर बेहतरीन इंसान और बहुत ही पढ़े लिखे काबिल शक्सियत के मालिक हैं , उनके पिता आयतुल्लाह अली नकी नक़वी मरहूम भी अत्यंत काबिल और मशहूर इस्लामी स्कॉलर थे जिन्होंने सैकड़ों किताबें लिखी थीं
खुदा का शुक्र है कि वालिद ए मरहूम की वफात के बाद मुल्क के सबसे मुनासिब और काबिल इस्लामी स्कॉलरों में से एक को ये अहम ज़िम्मेदारी दी गई है । इससे इंशालाह मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड को और बल मिलेगा । हम सब अपने इलमी खानदान के इल्मी फर्द को ये अहम ज़िम्मेदारी दिए जाने का दिल से ख़ैर मकदम करते हैं और हम सब मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदर ए मोहतरम का शुक्रिया अदा करते हैं