दूध लेने जा रही महिला से टप्पेबाजी करने वाला फरार पुलिस की तलाश जारी

 

दूध लेने जा रही महिला से टप्पेबाजी करने वाला फरार पुलिस की तलाश जारी.सीआरपीएफ कैंप में रहने वाले अशोक कुमार भारद्वाज की पत्नी कमलेश बीते रविवार को डेयरी पर दूध लेने जा रही थीं। उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें एक युवक मिला उसने कहा कि माता जी क्या किसी बाबा को देखा आपने। कमलेश ने कहा नहीं। युवक ने कहा कि बाबा घुटना दर्द की बहुत अच्छी दवा देते हैं। उन्हीं की तलाश कर रहा हूं। इस बीच गली से एक बाबा आता है। कमलेश ने कहा कि उन्हें भी घुटना दर्द की बहुत दिक्कत है। काफी दवा कराने के बाद भी कुछ फायदा नहीं हुआ। बाबा ने तंत्रमंत्र करने के लिए कमलेश की चेन, टाप्स और 500 रुपये एक कागज में रखवाए। फिर कुछ मंत्र की तरह बुदबुदाने लगा। कहा कि घर पर जाकर इस पुड़िया को सात बार अपने दोनों घुटनों में छुआना फिर खोलना। दवा दो दिन बाद देंगे। कमलेश ने घर पहुंचकर वैसा ही किया। जब पुड़िया खोली तो उसमें चेन और टाप्स की जगह कंकड़ थे। यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उधर, रायबरेली रोड शीतल खेड़ा में मार्निंग वाक पर निकले पाठकपुरम निवासी विभूतिनारायण यादव को टप्पेबाजों ने रोका। चार से पांच की संख्या में टप्पेबाजों ने उन्हें बताया कि वह पुलिस में हैं। विभूतिनारायण ने उनसे आइकार्ड मांगा। इस बीच टप्पेबाजों ने जबरन उनकी चेन उतरवा ली और फिर एक कागज की पुड़िया उन्हें थमा दी। कुछ दूर आगे जाने के बाद जब विभूतिनारायण पुड़िया खोली तो उसमें चेन नहीं थे।इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।