प्लाट का बहाना बनाकर महिला का मंगलस्रूत्रऔर चेन छीनने वाला मह‍िला की बहादूरी से पकडा गया मामला पीजीआई का

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लाट का बहाना बनाकर महिला का मंगलस्रूत्र और चेन छीनने वाला मह‍िला की बहादूरी से पकडा गया मामला पीजीआई का- पीजीआई थाना क्षेत्र के जगत खेड़ा में रहने वाली महिला दीपा अपने दो बेटों सत्यम व शिवम के साथ रहती है।आज दिन में लगभग 12 बजे एक  युवक बाइक सवार घर के पास आया और महिला से प्लाट के बारे मेंपुछा जैसे ही महिला दरवाजा खोल कर बाहर निकली तभी युवक नें कहा कि एक दो लोग प्लाट  देखने आ रहे हैं क्‍या मैं यहां दो मिनट इंतजार कर सकता हुं ।इस पर पीड़िता ने उसे बैठने के ल‍िए कुर्सी दे दी। कुछ मिनट बाद मौका पाकर लुटेरा घर के अंदर दाखिल हो गया और महिला के गले में पड़ा मंगलसूत्र और चेन खींचने लगा महिला ने विरोध जताया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। मह‍िला ने किसी तरह चाकू को गले में लगने रोका। इससे महिला के दोनों हाथ घायल हो गए और लुटेरा चेन लेकर भागने लगा। इस पर महिला ने लुटेरे की बाइक खींच ली और शोर मचाने लगी।दीपा सिंह [48] घटना के समय घर पर अकेली थी।
दोनों बेटे रोजाना की तरह काम के लिए निकले थे। जैसे ही लुटेरों ने हमला किया बहादुरी दिखाते हुए महिला ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। । चाकू बाएं हाथ की हथेली में घुस गया इस बीच महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से घायल हो गए तब भी लुटेरे को नहीं छोड़ा। मौका पाते ही लुटेरे ने धक्का दे दिया और भागने लगा जैसे ही बाइक पर बैठा महिला ने पत्थर से हमला कर दिया और चीखने लगी। यह देख आसपास के लोग घर से बाहर निकले कुछ देर बाद खेत से उसे पकड़ लिया गया। इसी बीच लुटेरे ने महिला के गले से चेन और मंगलसूत्र जो लूटा था उसे कहीं छुपा दिया।थाना इंचार्ज ने बताया की पकडे गये युवक का नाम शिवपाल है यह सेक्टर आठ एल्डििको कालोनी का रहनें वाला है।