लखनऊ
आलू, प्याज़ व टमाटर आदि की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर जिलाधिकारी सख्त
आलू, प्याज़ व टमाटर की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने बुलाई सब्ज़ी व्यापारियों/आढ़तियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की बैठक के बाद जिलाधिकारी अचानक पहुचे सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल, वहां की व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया और दिए आवश्यक दिशा निर्देशओवर प्राइसिंग पर नियंत्रण स्थापित करने के लिये ज़िला प्रशासन की पहल, आलू, प्याज़ व टमाटर आमजनमानस को मंडी मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए कल से खोले जाएंगे 250 नए रिटेल काउन्टर प्रथम चरण में जनपद की 200 राशन की उचित दर दुकानों व 25 मोबाईल वैन के माध्यम से भी लोगो को मंडी रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा
आलू, प्याज़ व टमाटर 4 वार्डो में एक मोबाईल वैन द्वारा घर पर उपलब्ध कराया जाएगा लोगो को मंडी रेट पर आलू, प्याज़ व टमाटर मिल सकेगें