बिजली विभाग की लापरवाही से हुई संविदा कर्मचारी की मौत
चौपटिया बिजली उपकेंद्र में कार्यरत था संविदा कर्मचारी विमल यादवआनन फानन में पहुंचाया गया ट्रामा सेंटर जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद संविदा कर्मचारी को मृत घोषित कियाएक्सईएन व एसडीओ नहीं कर रहे हैं
परिवार की कोई मदद और कॉल भी नहीं उठा रहे हैं ये अधिकारीपरिजनों का आरोप है कि संविदा पे कार्य कर रहे विमल यादव से कटवाई जा रही थी बिजली उपकेंद्र के प्रांगण में उगी घासजबकि संविदा कर्मचारी का काम घास काटना नहीं बल्कि सीढ़ी उठाना या हेल्पर का कार्य करना होता हैपरिजनों का आरोप चौपटिया बिजली उपकेंद्र के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से गई ग़रीब विमल यादव की जानपीड़ित परिवार मृतक संविदा कर्मचारी की बॉडी रखकर कर सकता है चौपटिया उपकेंद्र पर आक्रोशित प्रदर्शनसआदतगंज थाना अन्तर्गत चौपटिया बिजली उपकेंद्र का मामला