भारतीय जनता पार्टी के चार नए विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) को बुधवार को शपथ दिलाई गई

यूपी में भाजपा के मनोनीत चार नए एमएलसी ली शपथ।

उत्तर प्रदेश मेंविगत दिनों  मनोनीत हुए भारतीय जनता पार्टी के चार नए विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) को बुधवार को शपथ दिलाई गई। विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन हाल में आयोजित कार्यक्रम में शपथ विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने दिलाई। शपथ लेने वालों में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, चौधरी वीरेंद्र संजय निषाद, सिंह और गोपाल अंजान हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।