सूफी दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना सय्यद सरवर चिश्ती ने मरहूम मौलाना कलबे सादिक़ की यूनिटी कालेज पहुंच कर ताज़ीयत पेश की

विश्व प्रसिद्ध सूफी दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना सय्यद सरवर चिश्ती ने आज यूनिटी कालेज पहुंच कर   मौलाना कलबे सादिक़ मरहूम की ताज़ीयत पेश की और उनकी इल्मी खिदमतों की प्रशंसा की , साथ ही उन्होंने सभी धर्मों और संम्प्रदायों के बीच एकता पर बल दिया और मोहब्बते अहले बैत को दीने इस्लाम का सुतून बताया , मौलाना सरवर चिश्ती से मौलाना डा कलबे नूरी ने कहा कि सूफियों के मोहब्बत भरे पैगाम ने इस मुल्क में सभी धर्मों के लोगों को प्रभावित किया है और उनकी तालीमात में मोहब्बत का संदेश कूट कूट कर भरा है