किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में ‘स्टेट कार्डियो लैब ‘’ का शुभारम्भ

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 18सितम्बर 2021 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में ‘स्टेट कार्डियो लैब ‘’ का शुभारम्भ माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी द्वारा किया गया।

लैब के प्रारम्भ होने से भर्ती होने वाले मरीजों की कम समय में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी। जिससे मरीज की जांच के लिए भाग दौड़ बचती है एवं समय रहते मरीज का आवश्यक इलाज किया जा सकेगा | यह स्टेट कार्डियो लैब 24X7 कार्यरत रहेगी | इस लैब में पैथोलोजी सम्बंधित जांचे बायोकेमेस्ट्री ,हेमेटोलोजी, coagulative markers, वायरल markers एवं अतिआवश्यक कार्डिएक markers की जांच की जाएंगी। ये सभी जाँचें उपचार शुरू करने के साथ साथ उपचार के प्रभाव जानने के लिए आवश्यक होती हैं।

उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सी0एम्0एस0 प्रो0एस0एन0शंखवार, प्रो0 एस के द्विवेदी, विभागाध्यक्ष , कार्डियोलोजी विभाग , प्रो0 यू0 एस0 सिंह , विभागाध्यक्ष, पैथोलोजी विभाग डा0 ऋषि सेठी एवं लैब इंचार्ज डा0 वाहिद अली उपस्थित रहे।