*हुसैनाबाद ट्रस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को नवरात्रि को मिला बड़ा उपहार* ।
*ट्रस्ट में न्यूनतम वेतन व्यवस्था की गई लागू* ।
*श्रेणी-3 व चतुर्थ के 215 कर्मचारियों का बढ़ाया गया मूल वेतन* ।
*जिलाधिकारी द्वारा हुसैनाबाद ट्रस्ट के कार्मिकों का वेतन व्रद्धि का प्रमाण पत्र दिया गया*।*
*जल्द ही ट्रस्ट के कार्मिकों को इंश्योरेंस व्यवस्था का मिलेगा लाभ – जिलाधिकारी*
*ट्रस्ट के कार्मिकों के बच्चों के लिए भी शुरू की जाएगी, स्कालरशिप व्यवस्था*
16 अक्टूबर 2021 लखनऊ।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हुसैनाबाद ट्रस्ट एक बहुत ही ऐतिहासिक ट्रस्ट है। जिसके माध्यम से लखनऊ की बहुत सारी ऐतिहासिक इमारते जहाँ पर बहुत श्रद्धालु व पर्यटक आते है। उन्होंने बताया कि अतिमहत्वपूर्ण धरोहर के लिए कार्य करने वाले कार्मिको/कार्यालय हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट, लखनऊ में कार्यरत विभिन्न पदों पर कार्यरत कुल 215 कार्मिकों की वेतन वृद्धि को जिलाधिकारी/अध्यक्ष, हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट श्री अभिषेक प्रकाश ने न्यूनतम वेतन व्यवस्था के आधार पर वेतन वृद्धि जारी की। जिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्मिकों की वेतन वृद्धि के संदर्भ में सहायक श्रमायुक्त, अपर श्रमायुक्त एवं मुख्य कोषाधिकारी के अभिमत के आधार पर वेतन वृद्धि स्वीकार की गई है। जिलाधिकारी द्वारा हुसैनाबाद ट्रस्ट के कार्मिकों की वेतन वृद्धि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इनमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के अंतर्गत कार्यालयाध्क्ष, सहायक कार्यालयाध्यक्ष, लेखाकार, कैशियर, लिपिक, हेड सिपाही, सिपाही, मुआजिन पेशनमांज, कुरआन खान, सोच खान, मुकब्बिर, हाजी सकान जल्लाद, इलेक्ट्रिशियन पम्प, आॅपरेटर, माली, स्वीपर आदि कुल 215 कर्मियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इस प्रकार मूल वेतन में प्रति माह कुल 4 लाख 75 हजार रूपये की वृद्धि की गई है। वहीं मंहगाई भत्ते में भी मूल वेतन के सापेक्ष लगभग 2 लाख 13 हजार रूपए की वृद्धि भी जोडी गई है। इस प्रकार वेतन के मद में ट्रस्ट पर लगभग 7 लाख रूपए का अतिरिक्त प्रतिमाह वित्तीय भार पडे़गा।
अतः सभी कार्मिकों को कुल मिलाकर 19 लाख 46 हजार रूपए का प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त के साथ साथ ट्रस्ट के कार्मिकों के कल्याण के लिए इंश्योरेंस व्यवस्था की योजना भी बनाई जा रही है। जल्द ही ट्रस्ट के कार्मिकों को इंश्योरेंस व्यवस्था का भी लाभ दिया जाएगा जिसमे कार्मिको को अपनी तरफ से कोई भी राशि नही देनी पड़ेगी सारा व्यय ट्रस्ट वहन करेगा। साथ ही साथ ट्रस्ट के कार्मिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु स्कालरशिप योजना को लागू करने पर भी विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए कार्मिको को निर्देश दिया गया कि ट्रस्ट की आय को बढ़ाने की दिशा में कार्य करे। ट्रस्ट की समस्त सम्पत्तियों आवासीय/कमर्शियल को अलग अलग रजिस्टरों में दर्ज करें।
इस अवसर पर एडीएम टीजी/सचिव हिमांशु गुप्ता, एसीएम किंशुक श्रीवास्तव, मौलाना कल्बे जव्वाद समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।