बस ने मारी टक्कर, हादसे में दो भाइयों की मौत

बस ने मारी टक्कर, हादसे में दो भाइयों की मौत अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली सुल्तानपुर राज्य मार्ग पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के गेट के पास रायबरेली की तरफ से जायस की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस ने नहर कोठी चौराहा से रायबरेली जाते बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

 

 

हादसे में चंदन उर्फ प्रभात (22) साहू व उसका छोटा भाई सुभाष साहू (21) पुत्र राम शंकर साहू निवासी खालिसपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद नहरकोठी चौराहे की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

 

खालिशपुर गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मौके पर पहुंचे फुरसतगंज थाना एसएचओ मनोज कुमार सोनकर ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया