तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत

(सत्ता की शान)
लखनऊ,11 अक्टूबर। कैसरबाग कोतवाली के पास एक कार सवार ने सोमवार तड़के साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी साइकिल सवार इलेक्ट्रिशियन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर ही रहा था कि स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। हादसे की खबर से परिवारीजन में कोहराम मच गया।

 

 


सोमवार सुबह वह अपनी साइकिल से दुकान पर जा रहा था, कैसरबाग कोतवाली के सामने पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान कार चालक भागने की फिराक बना ही रहा था कि आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिवारीजनों को दिया। हादसे की खबर सुन घरवालों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी कोतवाली पहुंचे और इस्माइल के शव को देख चीखने लगे। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार कार चालक इस्माइलगंज का रहने वाला है। परिवारीजन कोतवाली में मौजूद हैं। परिवारीजनों की ओर से अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के
आधार पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।