एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक आलमबाग अमरनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मधुबन नगर स्थित एक मकान पर छापा डाला। पुलिस को सूचना दी गई थी एक महिला इस मकान में सेक्स रैकेट संचालित कर रही है। पुलिस ने मौके से संचालिका सहित सात युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
आलमबाग के मधुबन नगर स्थित एक मकान में देह व्यापार का रैकेट चल रहा था। सोमवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से संंचालिका समेत सात युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुएं, एक रजिस्टर समेत कुछ सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।
टेलीकालर बनने आयीं थीं बन गई काल गर्ल : पुलिस ने बताया कि युवतियां उन्नाव, प्रयागराज, गोरखपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। युवतियां पढ़ी लिखीं थीं। यहां कंपनियों में टेली कालर अथवा सेल्स की नौकरी करने के लिए आयी थीं। अधिक रुपया कमाने के चक्कर में गिरोह से फंंस कर काल गर्ल बन गईं। इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हर्षित पांडेय निवासी बबुरा कछौना प्रयागराज और उसका साथी मुकेश पाल निवासी शिवनगर उन्नाव है।
लखनऊ में 20 साल की युवती नौकरी करने आई थी। उसे एक कंपनी में टेलीकॉलर की नौकरी मिली। यहां उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। दोस्त ने युवती को हरे व गुलाबी नोट की चकाचौंध दिखा दी। जिसकी जरूरत पूरा करने के लिए उसे कॉलगर्ल बना दिया। यह बात आलमबाग पुलिस की गिरफ्त में आई सात युवतियों में एक ने बताई। पुलिस ने मंगलवार को सेक्स रैकेट का खुलासा किया। जिसमें सात युवतियां व दो युवक दबोच लिये है। पकड़े गये युवक सेक्स रैकेट के एजेंट का काम करते हैं। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं युवतियों को नारी बंदी गृह भेजा गया है।
गिरोह के लोग एक मोहल्ले में दो माह तक ही रुकते थे।दो माह में बदल देते थे मकान जिससे आस पड़ोस के लोगों को शक न हो। दो माह बाद वह मकान बदल देते थे। जगह बदलने के बाद यह लोग अपने ग्राहकों को फोन कर जानकारी भी देते थे। ग्राहकों के नंबर एक मोबाइल और रजिस्टर में नोट करके रखे थे। उसी से उनसे संपर्क करते थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।