27 सितंबर -कृषि कानून के विरोध में सोमवार को भारत बंद की घोषणा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में भी अलर्ट जारी किया गया है इस भारत बंद के एलान का अनेक विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। किसानों के तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी रास्तों पर किसान धरने पर बैठेंगे। कृषि कानून के विरोध में सोमवार को भारत बंद की घोषणा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में भी अलर्ट जारी किया गया है।संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि बंद के दौरान सभी अस्पतालों, दवा की दुकानों, राहत एवं बचाव कार्यसरकारी और निजी दफ्तर, शिक्षण और अन्य संस्थान, दुकानें, उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बंद से सभी आपात प्रतिष्ठानों, सेवाओं, और निजी इमरजेंसी वाले लोगों को नहीं रखा गया है। बंद के दौरान एंबुलेंस और इमरजेंसी सर्विसेज को नहीं रोका जाएगा। आंदोलनकारी किसानों को साफ हिदायत दी गई है उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बनवारी लाल कंछल ने कहा कि प्रदेश में रोज की तरह ही व्यापार होगा। बाजार बंदी का संगठन समर्थन नहीं करता है। सभी बाजार खुलेंगे। इसके अलावा लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने भी कहा कि बाजार रोज की तरह ही चलेंगे। गल्ला मंडी और अन्य ट्रेड की दुकानें पूर्व की तरह ही खोली जाएंगी। इससे व्यापार पर कोई असर नहीं पडे़गा। शहर के सभी बाजार खुले रहेंगे। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थानों पर कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए 28 कंपनी अतिरिक्त पीएसी भी मुस्तैद की गई है।
कृषि कानून के विरोध में किसानों का भारत बंद आज,लखनऊ में भी अलर्ट जारी-किसानों के प्रदर्शन के कारण सड़क और रेल सेवा प्रभावित
