विभूतिखंड में कैशवैन से पांच लाख रुपये उड़ाने वाला गिरफतार

(सत्ता की शान)
लखनऊ,25 सितम्बर। विभूतिखंड पुलिस ने कैशवैन से पांच लाख रुपये उड़ाने वाले सीतापुर के रेउसा निवासी गार्ड जोखू यादव को शुक्रवार को दबोचकर जेल भेज दिया। उसके पास से 3.38 लाख रुपये बरामद किए।
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, जोखू यादव इंडिया सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गार्ड था। बुधवार को वह कैश वैन में एक करोड़ रुपये कंपनी से लेकर एटीएम में डालने निकला था। उसने 95 लाख रुपये एटीएम में डाले थे। पांच लाख रुपये बाकी बक्से में रखा था।उसने रकम को निकालकर कहीं छिपा दिया और कंपनी को ब्यौरा नहीं दिया। दूसरे दिन जब जोखू नहीं आया तो मैनेजर आकाश शर्मा ने बृहस्पतिवार को विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जोखू को इंदिरानगर के हरिहरनगर से शुक्रवार को दबोच लिया। पूछताछ में उसने घटना कुबूल ली। उसके पास से 3.38 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।