लाइसेंसी असलहे साबित हो रहे खतरनाकःमामूली बात पर बेटे ने पिता को गोली मारी

हाल में ही अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी  आज एक बेटे ने अपने पिता पे गोली चला दी चिनहट में रविवार सुबह मामूली बात पर बेटे ने पिता को गोली मार दी। देवा रोड स्थित कोहिनूर अपार्टमेंट में रहे वाले अखिलेश सिंह रविवार को घर पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अखिलेश ने बेटे अमन से पढ़ाई लिखाई नहीं करने पर नाराजगी जताई इस दौरान पिता पुत्र में कहासुनी शुरू हो गई अमन ने पिता का लाइसेंसी असलहा निकाल लिया। यह देख अखिलेश ने उससे असलहा छिनने की कोशिश की। हालांकि तब तक अमन ने गोली चला दी। गोली अखिलेश के कमर के नीचे लगी है। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुँचे और कमरे के भीतर का नजारा देखकर चौक पड़े। आनन फानन अखिलेश को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। । इस बीच चिनहट पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। हालांकि तब तक अमन वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर का कहना है कि पिता से विवाद के बाद बेटे ने गोली चलाई थी। आरोपित की तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।