धनपतगंज सुखबड़ेरी गांव निवासी सुबराता (50) अपने बेटे सूरज यादव (20) के साथ खाना खाकर कमरे में सो रही थी। देर रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। आग की चपेट में आने से मां-बेटे की झुलसकर मौत हो गई।हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सुबह करीब चार बजे घर से धुआं उठता देखने के बाद हुई। ग्रामीणों ने कमरा खोला तो मां-बेटे का झुलसा शव मिला। कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया था। बची-खुची आग ग्रामीणों ने बुझाई। मौके पर पहुंचे सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी है। पति की बीमारी के चलते दो माह पहले हो चुकी है मौत
मृतका सुबराता के पति कन्हैया लाल की मौत बीमारी के चलते दो माह पहले हो गई थी। मृतका के चार बेटों में बड़ा दीपक (30) पत्नी और बच्चों के साथ चंडीगढ़ में रहता है। दूसरे बेटे सोनू (25) की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह घटना के समय घर के बाहर लेटा था। तीसरा बेटा राहुल कुछ दिनों से लापता है। चौथा बेटा सूरज मां के साथ कमरे में सोया था।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।