टोल फ्री नंबर 1912 में शिकायतों का ग्राफ बढ़ गया है

आशियाना में गुस्साए उपभोक्ताओं ने बिजलीघर घेरा तो दफ्तर छोड़कर भागे कर्मचारी

गोमतीनगर, हुसैनगंज, गणेशगंज, चौक, केशवनगर सहित कई क्षेत्रों में शुक्रवार को भी परेशानी बनी रही।
गुुरुवार से गुल हुई बिजली शुक्रवार रात दस बजे तक न लौटी तो लोगों ने आशियाना उपकेंद्र का घेराव कर दिया। उनका गुस्सा देख कर्मचारी भाग निकले।
इलाके के सेक्टर एम, एन व एल आदि में भी बिजली संकट रहा। वहीं, गोमतीनगर, अलीगंज सेक्टर-एन, सदर, अमीनाबाद, गणेशगंज, चौक आदि इलाकों में भी आपूर्ति बाधित रही।आशियाना में गुस्साए उपभोक्ता बिजलीघर पहुंच गए तो कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले।

पानी की भी खड़ी हो गई समस्या
बिजली आपूर्ति बाधित होने से पीने के पानी का भी संकट पैदा हो गया। हुसैनगंज में सुबह लोगों को पानी नहीं मिला। अलीगंज, इंदिरानगर, केशवनगर, पुरनिया आदि इलाकों में भी संकट बना रहा। कई जगह टैंकर भी भेजवाए गए।
1912 की शिकायतें हों निस्तारित
। मध्यांचल एमडी ने सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्हें गलत सूचना दी गई कि शहरी क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई है, जबकि हकीकत अलग थी। गांवों में उन्हीं इलाकों में बिजली बहाल करवाने में रुचि ली गई, जहां उपभोक्ताओं का दबाव ज्यादा था।